पटाखा फैक्टरी में शनिवार सुबह जबरदस्त विस्फोट

0
95

भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित पटाखा फैक्टरी में विस्फोट से कम से कम दस लोगों की मृत्यु हो गयी। मलबे में अभी और लोगों के दबे होने की आशंका है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रोटहां इलाके के एक मकान में कालीन बनाने का काम होता था और इसकी आड़ में अवैध पटाखा फैक्टरी भी चलाई जा रही थी। पटाखा फैक्टरी में शनिवार सुबह जबरदस्त विस्फोट हुआ। विस्फोट से पूरा मकान जमींदोज हो गया और उसका मलबा भदोही-वाराणसी मार्ग पर फैल गया। उन्होंने बताया कि मलबे के साथ मानव शरीर के अंग भी सड़क पर दूर तक जा गिरे। घटना के बाद यहां बड़ी तादाद में पुलिसबल मौजूद है और जेसीबी की मदद से मलबा हटाने का काम चल रहा है। मलबे में कुछ और शवों के दबे होने की आशंका है। मृतकों की पहचान की कोशिश की जा रही है। इस हादसे में घायल लोगों को निकालकर अस्पताल भेजा गया है। ये जगह भदोही वाराणसी मार्ग पर स्थित है। हादसे की जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि चौरी थाना क्षेत्र के रोटहा बाजार में पटाखा कारोबारी अख्तर अली के मकान में शनिवार की दोपहर अचानक बम धमाका होने से आपस में सटे हुए दो मकान जमींदोज हो गए। धमाका इतना तेज हुआ कि इसकी आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी। बताया जा रहा है कि घटना होते ही वहां चीखपुकार मच गई। फिलहाल वहां बचावकार्य जारी है।