सुप्रीम कोर्ट के 6 जजों को हुआ स्वाइन फ्लू

0
63

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के 6 जज स्वाइन फ्लू से संक्रमित हो गए हैं। इसकी जानकारी मंगलवार को न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ ने दी। एच1एन1 से बचने के लिए न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने चीफ जस्टिस सीए बोबडे से इस बारे में ऐहतियाती कदम उठाने का आग्रह किया है। उन्होंने मुख्य न्यायाधीश एसएस बोबडे से अनुरोध किया है कि वह इसे लेकर जरूरी निर्देश जारी करें जो आपात स्थितियों के कारण उत्पन्न हुई है। उन्होंने कहा कि सभी जजों ने चीफ जस्टिस से मुलाकात की है और उनसे इससे बचने के लिए कार्रवाई करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह फैसला किया गया कि सुप्रीम कोर्ट सभी वकीलों को इसका वैक्सीन मुहैया कराएगा। इन सबके बीच सुप्रीम कोर्ट के कोर्ट नंबर 2 में जस्टिस संजीव खन्ना ने गमास्क पहनकर सुनवाई करते दिखे।