रायपुर। राजधानी में आज किसानों ने स्वाभिमान, सम्मान एवं संघर्ष पदयात्रा निकाली। साइंस कॉलेज मैदान से पदयात्रा इंडोर स्टेडियम पहुंची। इंडोर स्टेडियम में आयोजिय सम्मान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए, इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से पहुंचे किसानों ने मुख्यमंत्री भूपेश का कर्जा माफी, 2500 रुपए धान खरीदी के लिए सम्मान किया। किसानों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ी अस्मिता के लिए काम किया है। भूपेश बघेल की सरकार छत्तीसगढ़ियों की सरकार है। बीते 15 साल में जो उपेक्षा किसानों की हुई थी, जो छल किसानों के साथ किया गया था उसे खत्म करने का काम भूपेश बघेल ने किया है। किसानो के सच्चे दुख-दर्द के साथी भूपेश बघेल हैं, किसान हितैषी योजना बनाने में भूपेश बघेल बहुत काम करत है, किसानों ने कहा कि सरकार 2500 रुपये में धान के मिलही ये हमला पूरा विश्वास है, किसानों ने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने किसानों को छलने का किया है, लेकिन बघेल सरकार किसानों से किया वादा पूरा करने का काम किया है। भूपेश बघेल ने कहा कि आप सभी बहुत दूर से आये हैं, आपने मुझे सम्मानित किया है, इसके लिए मैं आपका आभारी हूं। सरकार ने कोई एहसान नहीं किया है, ये किसानों का अधिकार है जो आप लोगों को मिला है, हमने वादा किया था उसे पूरा किया है। उन्होंने ने बीते वर्ष चुनाव परिणाम को याद दिलाते हुए कहा कि किसानों ने धान नहीं बेचा था, किसानों को पता था कांग्रेस की सरकार आ रही है, किसानों ने सरकार बनने के बाद धान बेचने का काम किया, हमने किसानों की धान खरीदी 2500 रुपये में की।