पुनिया ने राज्यसभा सचिव को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ में केरोसिन बढ़ाने का मामला सदन में उठाने की अनुमति मांगी

0
68

रायपुर। कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी और सांसद पीएल पुनिया ने राज्यसभा सचिव को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ का केरोसिन आवंटन बढ़ाने के लिए शून्य काल में सदन के भीतर मामला उठाने की अनुमति मांगी हैं। पुनिया ने अपने पत्र में कहा है कि उज्जवला योजना के क्रियान्वयन के बाद राज्यों को पीडीएस के अन्तर्गत दी जाने वाली कैरोसीन के आवंटन में बड़ी मात्रा में कटौती की गई हैं। सरकार ने उज्जवला योजना के लाभार्थियों को पीडीएस केरोसीन हेतु अपात्र कर दिया है और छत्तीसगढ़ राज्य के वार्षिक केरोसीन आवंटन को 2015-16 के केरोसिन आवंटन 1.72 लाख किलोलीटर से घटाकर वर्ष 2018-19 में 1.15 लाख किलोलीटर कर दिया हैं। उन्होंने आगे लिखा है कि छत्तीसगढ़ में गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों के लिए घरेलू एलपीजी कनेक्शन होने के बाद भी केरोसीन की आवश्यकता है क्योंकि छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यतया आदिवासी क्षेत्र में गरीबी बहुत हैं। प्रदेश के 146 विकासखण्डों में से 85 अनुसूचित विकासखण्ड हैं, दूसरे सिलेण्डर के लिए गरीबों के लिए एकमुश्त राशि (773 रूपए) देना संभव नहीं हैं। छत्तीसगढ़ का भौगोलिक क्षेत्रफल 1.35 लाख वर्ग किलोमीटर है जहां एलपीजी सिलेण्डरों के वितरकों की संख्या आनुपातिक रूप से भी बहुत कम है, दूर-दराज इलाकों में घर-घर जाकर एलपीजी के सिलेण्डर नहीं दिए जा रहे हैं। उन्होंने पत्र में आगे लिखा है कि इस बाबत राज्य सरकार ने 26 मार्च, 2019 को पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस मंत्री एवं 29 जून, 2019 को प्रधानमंत्री को इस समस्या से अवगत कराया था जिसपर अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया हैं अत: आपके माध्यम से मेरा निवेदन है कि छत्तीसगढ़ राज्य के लिए केरोसिन आवंटन में की गई कटौती को वापस ले तथा प्रतिवर्ष 1.58 लाख किलोलीटर केरोसिन का आवंटन करे जिससे प्रदेश की गरीब एवं जरूरतमंद आबादी को पीडीएस के माध्यम से केरोसिन मुहैया कराई जा सकें।