मुख्यमंत्री की माताजी बिंदेश्वरी बघेल का आज शाम रामकृष्ण अस्पताल में निधन

0
99

रायपुर- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मां बिंदेश्वरी बघेल का आज शाम निधन हो गया। वह पिछले एक पखवाड़े से रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती थी। ब्रेन के निचले हिस्से की संवेदना तंत्र प्रभावित होने के बाद उन्हें अस्पताल दाखिल कराया गया था, तबियत ज्यादा बिगड़ने के बाद वह वेंटिलेटर पर रखी गई थी, दिल्ली से भी डाक्टरों की विशेष टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही थी। विशेषज्ञ डाक्टरों की निगरानी में उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार भी हो रहा था। आज जिस वक्त बिंदेश्वरी बघेल ने अंतिम सांसें ली, उस वक्त मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वहां मौजूद थे, निधन की खबरें सुनने के बाद सरकार के मंत्री, कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों समेत तमाम कार्यकर्ताओं के अस्पताल पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया हैं। रामकृष्ण अस्पताल के डाक्टर अब्बास नकवी ने कहा है कि बिंदेश्वरी देवी पिछले कई दिनों से सीरियस चल रही थी, उनके निधन के वक्त मुख्यमंत्री अस्पताल में ही थे। पारिवारिक सदस्यों का कहना है कि बिंदेश्वरी बघेल का अंतिम संस्कार पाटन स्थित पैतृक गांव कुरूदडीह में सोमवार को होगा।