सीएम रघुवर दास ने लोगों से कहा कि वे किसी के बहकावे में ना आएं, मुस्लिम समुदाय से अपील की, कहा- वे भी सही व्यक्ति को पहचाने

0
78

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लगातार दूसरे दिन गुमला के डुमरी में चुनावी सभा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह चुनाव राष्ट्रवाद का चुनाव है। भारत की पहचान व सुरक्षा को मजबूत करने वाला चुनाव है। मोदी सरकार ने आतंकियों को जिस तरह का करार जवाब दिया है, उससे पूरा विश्व भारत को शक्तिशाली राष्ट्र मानने को मजबूर हुआ है। सीएम ने कहा कि पहले की सरकारों ने देश को लूटा, जबकि पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार दी है। महागठबंधन के लोगों को भय है कि मोदी दुबारा सत्ता में आए, तो उन्हें जेल जाना पड़ेगा। इसलिए सब मिलकर मोदी को रोकना चाह रहे हैं। सीएम ने लोगों से आग्रह किया कि वे किसी के बहकावे में ना आएं। सीएनटी-एसपीटी का बहाना बनाकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश हुई कि उनकी जमीन छीन ली जाएगी। लेकिन क्या किसी की जमीन छीनी गई। मोदी सरकार में जनता पूरी तरह सुरक्षित है। सीएम ने मुस्लिम समुदाय से अपील करते हुए कहा कि वे भी सही व्यक्ति को पहचाने। आज भी अंग्रेजों की तर्ज पर कुछ लोग समाज को बांटने का काम कर रहे हैं। ईमानदार चौकीदार के रुप में सुदर्शन भगत को जिताकर देश को सुरक्षित करें। सीएम ने लोगों से पीएम की लोहरदगा सभा में आने की अपील की। लोहरदगा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी व केन्द्रीय मंत्री सुदर्शन भगत की जीत पक्की करने के लिए सीएम ताबड़तोड़ सभा कर रहे हैं। 29 अप्रैल को लोहरदगा सीट पर मतदान होना है।