गरियाबद – मैनपुर के 115 गांव के आदिवासी समाज के हजारों की संख्या में आज गरियाबंद जिला कलेक्टर में अपनी मांग को लेकर पहुंचे अपनी मूलभूत सुविधाओं को लेकर अपनी मांगों को पूरा करने के लिए मैनपुर , नगरी तक के आदिवासियों ने कलेक्टर से मिलने के लिए बाहर घण्टो इतंजार करने के बाद कलेक्टर ने अपनी सभा कक्ष में लगभग 25 व्यक्ति को मिलने का मौका दिया गया ।
सभा कक्ष में कलेक्टर, DFO मयंक अग्रवाल, asp सुखनंदन राठौर उपस्थित रहे। वही जिला पंचायत सदस्य लोकेस्वरी मरकाम ने कहा कि उदंती सीतानदी अभयारण अंचलो में तेंदूपत्ता संग्रहण का अधिकार दिया जाये। गांव – गांव में फडी खोलना . मूल्य बढ़ाना और गांव को पूर्ण अधिकार दिया जाय उदती सीतानदी राजापड़ाव मजदूर – किसान संघर्ष समिति हमारी मांगे : 1 तेंदुपत्ता प्रति सैकड़ा 500 रूपये , बुटा कटाई 400 रूपये बढ़ाया जाये । 2. उदंती सीतानदी अभ्यारण्य अचलो में तेंदूपत्ता संग्रहण करने का अधिकार दिया जाये । 3. गांव – गांव में तेंदूपत्ता फड़ी खोलने एवं कार्ड जरूरी बनाया जाये । 4. मुशी चेकर प्रबंधक , बोरा भी गांव के माध्यम से हो एवं वेतन बढ़ाया जाये । 5. फड मुंशीयो का मानदेय प्रति मानक बोरा 150 रूपये एवं वनोपज क्रय विक्रय तेंदूपत्ता फड़ मुशियो को दिया जाये । 6. तेंदूपत्ता संग्रहण भुगतान बोनस , दुर्घटना का सही मुआवजा पंचायतो में नगद भुगतान करें । 7. तेंदूपत्ता संग्रहण करते समय जानवरों एवं अन्य कारणो से मृत्यु होने पर मुआवजा राशि 6,50,000 रूपये घायल होने पर मुआवजा राशि 4,50,000 रूपये , मामूली घायल होने पर मुआवजा राशि 60,000 रूपये दिया जाये । 8. वनों के संरक्षण संवर्धन की दिशा में वन प्रबंधक समिति को पूर्ण रूपये जिम्मेदार दिया जाये । 9. वनोपज का सही मूल्य बढ़ाया जाये । 10. अभ्यारण क्षेत्रों में तेंदूपत्ता फड़ी नहीं खोलने से प्रति 18 वर्ष सदस्य को 5,000 रूपये भत्ता या मुआवजा दिया जाये । 2005 के पूर्व काबिज भूमि का वन अधिकार पट्टा दिया जाये । 12. अभ्यारण एवं राजापड़ाव क्षेत्र में सड़क बिजली . पुल – पुलिया बनाया जाये । 13. राजापड़ाव क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत भूतबेड़ा में हाई स्कूल खोला जाये । 14 मंडी में मक्का खरीदी जनवरी – फरवरी माह में चालू करवाया जाये ।