गुंडरदेही- मंगलवार व बुधवार की दरमियानी को रात लगभग 2.00 बजे मेन रोड में स्थित शशि ज्वेलर्स में लगभग 3 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर चुराकर चोर ले उड़े। शशि ज्वेलर्स के संचालक ने बताया कि 2 बजकर 20 मिनट में शशि ज्वेलर्स के सामने निवास करने वाले दर्शन देशलहरा ने चोरी की सुचना दुकान संचालक सुरेश जैन को दिया, सुरेश जैन जब अपने ज्वेलरी दुकान में पहुंचे तो दुकान के सामने ताला व शटर तोड़कर सामान चोरी कर चोर फरार हो गया। जो सीसी टीवी फुटेज के अनुसार समय 2 बजकर 5 मिनट में चोरी करने घुसा और 02.09 को 3 लाख का ज्वेलरी तीन मिनट में चोरी कर फरार हो गया । चोर ने पेचकस, राड सहित और अन्य हथियार से लैस हो कर घटना को अंजाम दिया। वही दर्शन देहलहरा द्वारा आवाज देने परदर्शन देहलहरा के ऊपर पथराव करने की कोशिश भी किया। गुंडरदेही मुख्यालय में लगातार एक के बाद एक चोरी की घटना सामने आ रही है। लेकिन गुंडरदेही चोर को पकड़ने में नाकाम हो रही है जबकि व्यापारी के हाथ पुलिस को लगातार फुटेज भी दिया जा रहा है। गुंडरदेही पुलिस के साथ क्षेत्र के लोग असुरक्षित महसूस कर रहे है 2016 से अब तक थाना से 1 किलोमीटर की दुरी पर 6 बार चोर चोरी को अंजाम दे चुके है फिर भी गुंडरदेही पुलिस द्वारा खानापूर्ति का कार्य करके लोगों को गुमराह में रख रहे है । सोनी ज्वेलर्स में 21.5.2016 को 25 हजार नगद और 3 तोला सोना सहित चोरी को अंजाम दिया था गुंडरदेही पुलिस आजतक चोर को नही पकड़ पाई। सोनी ब्रदर्स में रॉड 1/1/2016 को सोनी ब्रदर्स से चोर एक कैमरा चोरी कर ले गया था और सामान चोरी करने में असफल हो गया। संचालक मनीष सोनी पुलिस को लगातार गस्त करना चाहिए। रिषि ज्वेलर्स 1/2/2017 को दिन में लगभग 1.30 बजे एक 55 साल की अधेड़ दिन दहाड़े 3 जोड़ी सोने के टॉप्स चोरी करके ले गए जिसकी शिकायत गुंडरदेही पुलिस को किया अभी तक उस चोर का पता नही । मयंक जनरल एव मोबाइल स्टोर्स धमतरी चौक पर रात को 2017 में लगभग 1200 रुपए का मोबाइल में अन्य सामान चोरी करके ले गए आरोपी को पुलिस अब नही पकड़ पाई । 02.02.2017 को जनपद पंचायत के सामने राम जी महोबिया के निवास में पीछे से चोरी करने घुसे चोर 12 फिर ऊंचे दीवाल को पर कर लगभग 1 लाख रुपए व जेवर, गहना पार कर जिसका अब तक पुलिस 2 आरोपी को नही पकड़ पाये । मलखम राम साहू के घर में चोरों द्वारा 18 ताला तोड़ कर सोने चांदी व नगदी सहित एक लाख से ज्यादा की चोरी हुई परंतु आज दिनांक तक चोर नहीं पकड़ा गया हमारे घर एक पुलिस आया और एक नोटिस दे कर चला गया की समान नहीं मिलेगा । गुंडरदेही व्यापारी संघ अध्यक्ष सुरेश सोनी ने बताया कि हाल में व्यापारी संघ की बैठक हुई जिसमे नगर पंचायत की सहमति से कैमरा लगाने की सहमति बनी अश्वनी यादव ने बताया कि पुलिस अपने काम में गस्त करते है तो यह चोरी की घटना नहीं होती, प्रमोद जैन ने कहा लगातार चोरी की घटना से व्यपारी सदमे में है । इस चोरी की घटना के मामले में नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक एमएल कोटवानी स्वयं सुबह से घटना स्थल पर निरीक्षण करने पहुंच गये।