कांग्रेस नेता और पार्षद प्रत्याशी शेख गफ्फार का निधन, कांग्रेस में शोक की लहर

0
45

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पार्षद प्रत्याशी शेख गफ्फार का निधन हो गया है। हार्ट अटैक के चलते पांच दिन पहले अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई, उनके निधन के बाद कांग्रेस में शोक की लहर है। उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं होता देख उन्हें रविवार को इलाज के लिए मुंबई के एशियन हार्ट सेंटर ले जाए जाने की योजना थी, एयर एंबुलेंस से मुंबई ले जाने की पूरी तैयारी थी, लेकिन नहीं ले जाया गया। पिछले पांच दिन से उन्हें वेंटीलेटर में रखा गया था, सोमवार सुबह बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया। निकाय चुनाव में शेख गफ्फार महापौर पद के प्रबल दावेदार भी थे, कांग्रेस ने उन्हें बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 29 से पार्षद प्रत्याशी बनाया गया था। बता दें कि निकाय चुनाव प्रचार के दौरान बुधवार (18 दिसंबर) को उनके सीने में दर्द उठा था, उनके माथे पर पसीना आने लगा और वे बेहोश हो गए, उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद हार्ट अटैक आने की जानकारी दी थी।