बलौदाबाजार। प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज बलौदा बाजार में जिला पुलिस की समीक्षा बैठक ली है, जिसमें जिले की सभी अधिकारी मौजूद थे। बैठक के बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने छात्र-छात्राओं एवं बच्चों में अनैतिक कार्यों के प्रति जागरूकता लाने हेतु रचित पुस्तिका संगवारी पुलिस का विमोचन भी किया, इस अवसर पर प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिस अधीक्षक नीथूकमल एवं उनकी टीम को इस प्रयास के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं एवं बच्चों में अनैतिक कार्यों के प्रति जागरूकता लाने के लिए ये पुस्तक कारगर साबित होगी। पुस्तिका के बारे में जिले की पुलिस अधीक्षक नीथूकमल ने बताया कि इस पुस्तिका में बच्चों में अनैतिक कार्यों के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया गया है, जैसे की गुड टच बैड टच अजनबी लोगों के द्वारा टॉफी आदि का वितरण से बचने साइबर क्राइम यातायात नियमों की जानकारी के साथ सतर्कता जागरूकता एवं छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देकर सावधानी बरतने बड़े अपराधों के बारे में कार्टून के माध्यम से जानकारी दी गई है। छात्र-छात्राओं एवं बच्चों में अनैतिक कार्यों के प्रति जागरूकता आए और वे अपराधियों से बच सके। साथ ही इसमें पुलिस विभाग के नंबर भी दिए गए हैं, ताकि वे आवश्यकता पड़ने पर पुलिस को सूचित कर सके और अपराधियों से अपनी रक्षा कर सकें, इस पुस्तिका को प्रकाशित करने का मूल उद्देश्य बच्चों के अंदर स्वयं जागरूक होकर अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करना है, ताकि होने वाले अपराधों को रोका जा सके।