अश्लील वीडियो में मूणत का चेहरा लगाने वाले फिल्मकार मानस साहू को कटक में गिरफ्तार किया

0
121

रायपुर। पूर्व मंत्री राजेश मूणत के फर्जी अश्लील सीडी मामले में जिस फिल्मकार मानस साहू ने वेबसाइट से निकाले गए पोर्न वीडियो में मूणत का चेहरा लगाया था, उसे पुलिस ने ओड़िशा के कटक में मंगलवार को छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया है। मानस को देर शाम रायपुर लाया गया। यहां अफसरों की टीम ने पूछताछ शुरू कर दी है। सीबीआई ने सालभर पहले खुलासा किया था कि मानस ही वह व्यक्ति है, जिसने अश्लील वीडियो को एडिट कर पूर्व मंत्री मूणत का चेहरा लगा दिया था और इसके बाद ऐसी कई सीडी तैयार कर ली थी। सीबीआई ने सीडी कांड में मानस को सरकारी गवाह बना लिया है। सीबीआई की सूची में उसका नाम 61वां है। सिविल लाइंस पुलिस के मुताबिक कटक का मानस साहू अभी मुंबई के कांदिवली वेस्ट में रहता है। वहां उसका स्टूडियो है, जहां फिल्मों की एडिटिंग होती है। इस मामले में एक और आरोपी विजय पांड्या भी वहीं आता-जाता रहता है। पुलिस ने बताया कि विजय के माध्यम से रिंकू खनूजा की मुलाकात मानस से हुई थी। पुलिस के अनुसार मानस ने टेंपर कर जिस सीडी की कॉपियां रिंकू को दी थी, उसके पूरे पैसे नहीं मिले थे। इसलिए वह रिंकू को कॉल कर रहा था। वह दबाव भी बना रहा था कि सीबीआई के पूछताछ में उसका नाम न बताया जाए। हालांकि पुलिस कोई पुख्ता सबूत जुटा नहीं पाई हैं। रिंकू के कॉल डिटेल में मानस का नंबर जरूर मिला है, लेकिन ज्यादा बातचीत दिखाई नहीं दे रही है। दोनों के बीच इंटरनेट कॉलिंग में बातचीत होती थी। सीबीआई ने कोर्ट में इस केस की जो चार्जशीट पेश की है, उसके मुताबिक कारोबारी कैलाश मुरारका, रिंकू और विजय, तीनों सीडी टेंपर करवाने के लिए ही मुंबई गए थे और एक होटल में ठहरे थे। वहां से तीनों मानस के स्टूडियो गए, जहां बैठकर सीडी बनाई गई। इसके लिए मानस को मोटी रकम देने का झांसा दिया गया था। सूत्रों के अनुसार मानस को पैसा नहीं मिला था, इसलिए वह कॉल कर रहा था। पुलिस मानस साहू का भी नार्को टेस्ट करा सकती है, क्योंकि प्रारंभिक पूछताछ में उससे कोई महत्वपूर्ण जानकारी नहीं मिल पाई हैं। सूत्रों के अनुसार मानस पूछताछ में सिर्फ सीडी टेंपरिंग की ही बात मान रहा है, बाकी बातों के बारे में यही कह रहा है कि उसे कोई जानकारी नहीं है। इसलिए पुलिस कोर्ट से नार्को टेस्ट की अनुमति मांगेगी। पुलिस कारोबारी कैलाश मुरारका और विजय पांड्या की तलाश में जुट गई है। दोनों घर से गायब है। उनका मोबाइल भी बंद है। चर्चा है कि पुलिस दोनों की गिरफ्तार करने की हर संभव कोशिश कर रही है। सूत्रों के अनुसार पुलिस को एक और नामचीन व्यक्ति का आॅडियो मिला है। आडियो में यह व्यक्ति किसी सौदे की बात कर रहा है। इसे सीडी कांड से जोड़कर देखा जा रहा है। चर्चा है कि पुलिस आडियो की सत्यता परखने के लिए इस नामचीन व्यक्ति का वाइस सैंपल ले सकती हैं। रिंकू खनूजा खुदकुशी मामले में पुलिस सीडी कांड के सरकारी गवाहों को पूछताछ के लिए तलब कर रही है। मंगलवार दोपहर पुलिस ने पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के ओएसडी अरुण बिसने को पूछताछ के लिए बुलाया था। डीएसपी अभिषेक महेश्वरी, त्रिलोक बंसल और इंस्पेक्टर मोहसिन खान ने बिसेन से दो घंटे तक पूछताछ की। उसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया। पुलिस के अनुसार रिंकू खुदकुशी की पड़ताल के दौरान बिसेन का नाम सामने आया था। इसलिए उन्हें बुलाया गया था। उनसे रिंकू के संबंध में पूछताछ की गई। उनसे 35 से ज्यादा सवाल किया गया।