मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तरप्रदेश में आठ दिन में की 22 सभाएं, सबसे ज्यादा सभा अमेठी में

0
67

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तरप्रदेश में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए धुआंधार चुनाव प्रचार किया। आठ दिन में उन्होंने 22 सभाएं की। सबसे ज्यादा 12 सभा अमेठी लोकसभा क्षेत्र में की, जहां से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं। छत्तीसगढ़ में तीन चरण में 23 अप्रैल को चुनाव खत्म हो गया था। मुख्यमंत्री 25 अप्रैल को दूसरे राज्यों में कांग्रेस प्रत्याशियों के प्रचार के लिए निकल गए थे। उनका पहला दौरा 25 अप्रैल को मध्यप्रदेश का हुआ था। उसके बाद वे उत्तरप्रदेश में डटे रहे। बीच में उनका झारखंड भी जाना हुआ था। उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री ने सबसे ज्यादा अमेठी लोकसभा क्षेत्र को फोकस किया। इस लोकसभा क्षेत्र में उन्होंने न केवल दर्जनभर चुनावी सभाएं की, बल्कि 16 शहर, गांव और कस्बों में जनसंपर्क भी किया। बघेल ने अमेठी लोकसभा क्षेत्र के बरसण्डा बाजार शुकुल, तिरहुत बल्दिराय सुल्तानपुर, अम्मरपुर ब्लॉक संग्रामपुर, हारीमऊ, जार्मो, गांधीनगर, डीघा, अशरफपुर, नसीराबाद, बरसण्डा शुकुल, तिरहुत बल्दिराय, सुल्तानपुर में जनसभा की। इसके अलावा इसी लोकसभा क्षेत्र के अमेठी शहर, गोसांईगंज, महाराजपुर, नरैनी, मुसाफिरखाना, शाहगढ़, गौरीगंज, छतोह, बहादुरपुर, इन्हौना, जगदीशपुर, पूरबगांव, सरायहदयशाह, नरौली, बरौलिया में जनसंपर्क और चुनावी रैली की। मुख्यमंत्री बघेल ने रायबरेली और बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र का भी दौरा किया। रायबरेली में सोनिया गांधी और बाराबंकी में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया के पुत्र तनुज पुनिया के लिए प्रचार किया। रायबरेली के सरावां और सांगों में सभा और परदेसपुर व सलोन शहर में जनसंपर्क किया। वहीं, बाराबंकी के हरख, अल्लापुर, रानीमऊ, फतेहपुर में चुनावी सभा और बाराबंकी में जनसंपर्क किया। उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के पॉलिटेक्निक चौराहे पर मुख्यमंत्री बघेल की सभा रखी गई थी। इसके अलावा बघेल ने बलरामपुर जिला में उतरौला विधानसभा के सरायखास, गोण्डा जिला में मनकापुर विधानसभा के वीरपुर और मेहनोन विधानसभा क्षेत्र के करमडीह बग्गीरोड में भी चुनावी सभाएं की। रायबरेली, अमेठी और बाराबंकी में प्रचार थमने के बाद बघेल ने चार मई को फाफामऊ विधानसभा क्षेत्र के पटेलनगर मैदान, सोरांव विधानसभा क्षेत्र के शिवगढ़ और फुलपुर विधानसभा क्षेत्र के सहसों में सभा करने पहुंचे। शिवगढ़ में बिजली बंद होने के कारण उन्होंने जनता के बीच जाकर भाषण दिया था। उत्तरप्रदेश दौरे के बीच में मुख्यमंत्री बघेल एक दिन के लिए झारखंड गए थे, वहां उनकी तीन सभा हुई। झारखंड के रघुनाथपुर मैदान नीमडीह ईचागढ़, पत्राहतु मैदान सिल्ली, अंचल मैदान ओरमांजी में सभा करके वापस उत्तरप्रदेश लौट आए थे। उत्तरप्रदेश का दौरा खत्म करने के बाद मुख्यमंत्री बघेल चार मई को मध्यप्रदेश पहुंच गए थे। पांच मई को सीहोर जिले के चरनाल, सोंठी, कचनारिया में सभा की। शाम को भोपाल में आयोजित छत्तीसगढ़िया मिलन समारोह में शामिल हुए और रात को रायपुर लौट आए।