राजिम भक्तिन माता भोग भंडारा में हजारों लोग हुए शामिल साहू समाज एवं अन्य सर्व समाज द्वारा आयोजन

0
357

राजिम भक्तिन माता भोग भंडारा में हजारों लोग हुए शामिल
प्रथम दिवस समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने अपने स्वर्गीय माता-पिता की स्मृति में कराया भोग भंडारा छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध व्यंजन सलगा बड़ा कड़ही के साथ कराया भोजन


महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू एवं राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू के मार्गदर्शन में आज 24 फरवरी माघ पूर्णिमा के अवसर पर साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति द्वारा सामाजिक सद्भावना,

सामाजिक समरसता की भावना को प्रगाढ़ बनाए रखने के लिए समिति द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष मांघ पूर्णिमा को राजिम कुंभ मेला में सर्व समाज के सहयोग से भोग भंडारा का आयोजन किया गया है विदित होगी बीच नदी में सर्वसुविधायुक्त पंडाल पर्यटन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के निर्देश पर समाज को प्रदान किया गया है समिति द्वारा हजारों भक्तों को भोग भंडारा में सेवा भाव से स्वादिष्ट भोजन कराया गया आज भोग भंडारा का आयोजन समिति के अध्यक्ष लाला साहू अपने स्वर्गीय माता-पिता के स्मृति में भोजन भंडारा कराया हजारों लोग भोग भंडारा में शामिल हुए आज भोजन भंडारा की शुरुआत राजिम क्षेत्र के विधायक रोहित साहू एवं

छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू जिला साहू संघ धमतरी के अध्यक्ष अवनेंद्र साहू जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू के सानिध्य में संपन्न हुआ आज भोजन भंडारा का प्रथम दिन था इस आयोजन में साहू समाज के वरिष्ठजन विशेष रूप से उपस्थित हुए प्रमुख प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के महामंत्री हलदार साहू दयाराम साहू उपाध्यक्ष मालक राम साहू प्रोफेसर घणाराम साहू समिति के अध्यक्ष लाला साहू कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वरी साहू

उपाध्यक्ष बोधन साहू नूतन साहू होरीलाल साहू महामंत्री रामकुमार साहू मिजंन लोकनाथ साहू डॉक्टर दिलीप साहू गोपाल साहू कोषाध्यक्ष भोले साहू संगठन मंत्री मिश्रीलाल साहू डॉक्टर ओंकार जिला साहू संघ गरियाबंद के महामंत्री हेमंत साहू समाजसेवी ओशाराम साहू उमेश साहू मेघनाथ साहू रामकुमार हिरवानी हीरेंद्र साहू परमानंद साहू धमतरी पंडित घनश्याम प्रसाद साहू पत्रकार माखन साहू सुंदरलाल साहू विष्णु साहू ईश्वरी साहू किशन साहू प्रकाश साहू भवानी शंकर साहू वात्सला साहू श्रीमती सुनीति साहू रामबाई साहू प्रेम बाई साहू इंदु साहू किरण साहू शांति साहू पार्षद अरविंद यदु ठेकेदार भूपेंद्र यादव बलराम यादव एवं मा.हृदयांश साहू कोविद साहू आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे विदित हो कि छत्तीसगढ़ राज्य के पर्यटन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के निर्देश पर पर्यटन विभाग द्वारा राजिम भक्तिन माता भोग भंडारा के लिए सर्व सुविधायुक्त पंडाल की व्यवस्था की गई है इसके लिए साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति द्वारा मंत्री श्री अग्रवाल का आभार व्यक्त किया