प्रदेश सरकार के खिलाफ आगामी मानसून सत्र में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस

0
58

रायपुर। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस विधानसभा में प्रदेश सरकार के खिलाफ आगामी मानसून सत्र में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगी। पूर्व मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस सुप्रीमो अजीत जोगी ने एक प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी, आगामी मानसून सत्र को लेकर विपक्ष ने अपनी रणनीतियां बना ली हैं। अजीत जोगी ने कहा कि विधानसभा सत्र को लेकर हम तैयार हैं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 6 महीने के कार्यकाल में भाजपा के 15 साल से ज्यादा प्रदेश का नुकसान हुआ हैं। हम रुल 145 के तहत भाजपा की मदद से कांग्रेस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे, अगर भाजपा साथ नहीं देगी तो समझेंगे वो सरकार के साथ हैं। जोगी ने कहा कि कांग्रेस सरकार का खदानों, पानी पर नियंत्रण नहीं है, छत्तीसगढ़ के नदियों को बांधने का काम हो रहा है, उन्होंने बताया कि आगामी मानसून सत्र में सरकार को घेरने के लिए शराबबंदी का मुद्दा भी होगा, जोगी ने आरोप लगाते हुए कहा कि भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ को बर्बाद करने में लगी हैं।