मिशन-25 के तहत कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान के सभी सात संभागों में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे

0
542

जयपुर – मिशन -25 के तहत कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान के सभी सात संभागों में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी एक-एक सभा प्रदेश में कर सकती है।इस बारे में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस आलाकमान को आग्रह किया है। चुनावी तैयारियों में जुटी कांग्रेस ने प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र के लिए पांच-पांच नेताओं को तैनात किया है। ये नेता नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होने से लेकर मतदान संपन्न होने तक संसदीय क्षेत्रों में रहकर चुनाव अभियान की कमान संभालेंगे।पार्टी ने तय किया है कि प्रदेश की सभी 400 ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों में छोटी-छोटी सभाएं आयोजित कर पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाया जाएगा।राज्य चुनाव अभियान समिति की हुई बैठक में चुनाव अभियान के संचालन को लेकर रणनीति बनाई गई। समिति के अध्यक्ष और प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने बताया कि सभी सात संभागों में छात्रों महिला युवा और किसानों के सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।