ठेकेदार जो कार्य पुर्ण नहीं कर पा रहे है, उन्हें ब्लैक लिस्टेट करने जिला पंचायत सीईओ को निर्देशित किया है।

0
392

गरियाबंद – जिले में अधोसंरचना विकास एवं पर्यावरण निधि और जिला खनिज संस्थान न्यास मद अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज आयोजित की गई। जिला खनिज संस्थान न्यास के अध्यक्ष कलेक्टर नम्रता गांधी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में क्रियान्वयन एजेंसी विभागों को स्वीकृत कार्यों की अद्यतन स्थिति की एजेंसीवार समीक्षा की गई। निर्माण कार्य पूर्ण कर क्रियान्वयन एजेंसी विभागों को राशि की उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। वहीं पशु चिकित्सा विभाग और माटीकला बोर्ड सहित ऐसे क्रियान्वयन विभाग जिनके द्वारा स्वीकृत कार्य प्रारंभ नहीं कराये गये है, उन्हें कार्यों हेतु स्वीकृत राशि समर्पण करने निर्देशित किया गया।

कलेक्टर ने उक्त मद के अंतर्गत स्वीकृत प्रगतिरत कार्यों से संबंधित क्रियान्वयन एजेंसी विभाग को 10 अप्रैल 2022 तक प्राथमिकता से कार्य पूर्ण कराने कहा है। उन्होंने गौठानों में नलकूप खनन उपरांत नलकूप में पर्याप्त पानी की उपलब्धता होने पर ही संबंधित एजेंसी विभाग को राशि आबंटित कराने की बाते कही। इस हेतु सभी जनपद सीईओ को गौठानों में खोदे गये नलकूप की अद्यतन स्थिति से अवगत कराने कहा। छुरा, मैनपुर और देवभोग के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में विद्युत की नियमित सप्लाई हेतु नया ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य संबंधित एजेंसी को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर ने कार्य क्रियान्वयन एजेंसी विभाग आरईएस द्वारा कार्य लंबित रखने पर विभाग से संबंधित ऐसे ठेकेदार जो कार्य पुर्ण नहीं कर पा रहे है, उन्हें ब्लैक लिस्टेट करने जिला पंचायत सीईओ को निर्देशित किया है। बैठक में अवगत कराया गया कि आगामी वित्तीय वर्ष में अधोसंरचना और डीएमएफ मद से कृषि, उद्यानिकी और गौठान से संबंधित नये कार्यों की प्राथमिकता दी जाएगी। उप स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण और 200 आंगनबाड़ी केन्द्र हेतु रसोई गैस कनेक्शन के कार्य शामिल किये जायेंगे। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव, सीईओ जनपद छुरा सुश्री रूचि शर्मा, सीईओ जनपद गरियाबंद श्री के.के. डहरिया, सीईओ जनपद फिंगेश्वर श्री आर.एस. साहू, सीएमएचओ डॉ नेतराम नवरत्न, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री बी. सुखदेवे सहित कृषि, उद्यानिकी, आरईएस, पीडब्ल्यूडी, जल संसाधन, शिक्षा, खेल, महिला बाल विकास, क्रेडा, रेशम, नलकूप, कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारी उपस्थित थे।