गरियाबंद :- एक दिवसीय गरियाबंद जिले के प्रवास में पहुंचे स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला से प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के जिला प्रतिनिधियों द्वारा स्थानीय सर्किट हाउस में सौजन्य मुलाकात कर लगभग 4 माह से निलंबित अपने शासकीय लिपिक कर्मचारी दिनेश कुमार साहू सहायक ग्रेड 2 के विरुद्ध एक पक्षीय कार्रवाई के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल बहाल करने की मांग की गई साथ ही प्रकरण के मुख्य आरोपियों विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छुरा के विरुद्ध संयुक्त जांच करवाने संबंधी ज्ञापन सौंपा गया!
ज्ञात हो कि लिपिक संघ द्वारा विगत 2 माह से इस संबंध में जिले के कलेक्टर स्थानीय विधायक सहित जिले के प्रभारी मंत्री तक इसकी गुहार लगा चुके हैं पर आज पर्यंत किसी प्रकार का अनुतोष प्राप्त ना होने से लिपिक संघ के कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है!
इस संबंध में चर्चा करने पर संघ के प्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया कि यदि इस माह के अंत तक प्रकरण का हल नहीं किया गया तो भविष्य में आंदोलन ही अंतिम मार्ग होगा!