रायपुर। राजभवन के दरबार हॉल में गुरुवार को बाल दिवस के अवसर पर शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधित विद्यालय, रायपुर की छात्राओं ने अपनी सुमधुर आवाज में छत्तीसगढ़ के राजगीत ‘अरपा पैरी के धार’ की भावमय प्रस्तुति दी। विद्यालय की छात्रा रूपवर्षा केरकेट्टा, सुमन दीवान, छाया कुशवाहा और जागेश्वरी सिन्हा के समूह ने ‘अरपा पैरी के धार’ के बाद ‘मोर रायपुर’ के लिए गाया गया स्वच्छता गीत और नरवा, गरूवा, घुरूवा बारी पर आधारित गीतों की भी प्रस्तुति दी।